शेर की कहानी | Lion and Elephant Story in Hindi | Moral Story

शेर की कहानी 

शेर की कहानी | Lion and Elephant Story in Hindi
शेर की कहानी | Lion and Elephant Story in Hindi

एक जंगल में एक शेर रहता था | वह बहुत ताकतवर था | जंगल के सभी जानवर उससे डरते थे | कोई भी उसके सामने आने की हिम्मत नहीं करता | पर वह शेर मुर्गे की आवाज़ से बहुत डरता | जब सुबह-सुबह मुर्गा बांग देता तो वह शेर बहुत डर जाता और अपनी गुफा से बाहर ही नहीं निकलता | एक बार उसने एक बहुत विशाल हाथी को देखा | हाथी ने शेर से पूछा- क्या हुआ जंगल के राजा, तुम कुछ डरे हुए लग रहे हो | शेर ने अपना दुःख उस हाथी के साथ बाटने की सोची | शेर ने हाथी से पूछा- तुम इतने विशाल हो, क्या कोई ऐसी चीज़ है जो तुम्हें डराती है ? हाथी ने कहा- "क्या बताऊँ, शेर महाराज आपको ! जब कोई मक्खी मेरे कान के पास आती है और उसकी जो भिन्नं-भिन्नं की आवाज़ होती है मुझे उससे बहुत डर लगता है | मुझे लगता है वह मक्खी मेरे कान में घुस जाएगी और मैं दर्द की वजह से पागल हो जाऊंगा |

शेर अब समझ गया चाहे कोई बाहर से कितना भी विशाल दिखे पर सबको कुछ न कुछ डर ज़रूर होता है और वह डर जीवन की ख़ुशी को काम कर देता है |

कहानी से शिक्षा (Moral Of The Story)

दुनिया में हर इंसान का कोई न कोई डर ज़रूर होता है | वह डर जीवन को कमज़ोर कर देता है | ज़्यादातर डर बेकार के होते हैं | हमें अपने डर से खुद ही ऊपर उठना होगा | तभी हम जीवन का आनंद ले पाएंगे और इससे अच्छे से जी पाएंगे |

Lion and Elephant Story in Hindi 
Previous Post Next Post