सच्ची दोस्ती
सच्ची दोस्ती | Sacchi Dosti Story In Hindi | Moral Story |
दो मित्र थे। वे दोनों बड़े ही बहादुर थे। उनमें से एक ने अपने बादशाह के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई। बादशाह बड़ा ही कठोर और निर्दयी था। उसको जब मालूम हुआ तो उसने उस नौजवान को फांसी के फंदे पर लटका देने की आज्ञा दी।
नौजवान ने बादशाह से कहा- "आप जो कर रहे हैं वह ठीक है। मैं खुशी-खुशी मौत की गोद में चला जाऊंगा, लेकिन आप मुझे थोड़ी मोहलत दे दीजिए, जिससे मैं गांव जाकर अपने बच्चों से एक बार मिल आऊ।" बादशाह ने उससे कहा कि मुझे तुम पर बिलकुल भी भरोसा नहीं है।
उस नौजवान का दोस्त वहां मौजूद था। वह आगे बढ़कर आया और बोला— "मैं अपने इस दोस्त की जमानत देता हूं, अगर यह लौटकर न आए तो आप उसके बदले मुझे फांसी पर चढ़वा दीजिएगा।" बादशाह चकित रह गया। उसने अब तक ऐसा कोई व्यक्ति नहीं देखा था, जो दूसरों के लिए अपनी जान देने को तैयार हो जाए।
बादशाह ने उसकी प्रार्थना स्वीकार कर ली और उसे छ: घण्टे का समय दिया गया। वह नौजवान घोड़े पर सवार होकर अपने गांव की ओर रवाना हो गया। उसका मित्र जेलखाने भेज दिया गया। नौजवान ने हिसाब लगाकर देखा कि वह पांच घण्टे में वापस लौट आएगा, लेकिन बच्चों से मिलकर जब वह वापस आ रहा था, तभी उसका घोड़ा ठोकर खाकर गिर गया और फिर उठा ही नहीं।
नौजवान को भी चोट आई, पर उसने हिम्मत नहीं हारी। छः घण्टे बीत गये पर, वह नौजवान नहीं लौटा।तो उसका दोस्त बहुत खुश हुआ। आखिर इससे बढ़कर और क्या बात होती कि एक दोस्त दूसरे दोस्त के काम आए। वह भगवान से प्रार्थना करने लगा कि उसका मित्र न लौटे।
जिस समय मित्र को फांसी के तख्ते के पास ले जाया जा रहा था कि नौजवान वहां पहुंच गया।उसने अपने दोस्त से कहा- "मित्र मैं आ गया। अब तुम घर जाओ। मुझे विदा करो।” इसपर उसका दोस्त बोला-“यह नहीं हो सकता। तुम्हारी मियाद पूरी हो गई। नौजवान ने कहा- यह तुम क्या कहते हो! सजा तो मुझे मिली है।"
दोनो मित्रों की दोस्ती को बादशाह बड़े ध्यान से देख रहा था। उसकी आंखें डबडबा आई। उसने उन दोनों को बुलाकर कहा– "तुम्हारी दोस्ती ने मेरे दिल पर बहुत गहरा असर डाला है। जाओ, मैं तुम्हें माफ करता हूं।" उस दिन के बाद उस बादशाह ने कभी किसी पर जुल्म नहीं किया।
Sacchi Dosti Story In Hindi