पैसे की क़ीमत | Value Of Money Story In Hindi | Moral Story

पैसे की क़ीमत

पैसे की क़ीमत | Value Of Money Story In Hindi | Moral Story
पैसे की क़ीमत | Value Of Money Story In Hindi | Moral Story

एक बार माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह संस्थापक और अध्यक्ष बिल गेट्स  एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे | खाना खाने के बाद उन्होंने बिल का भुगतान किया और वेटर की ट्रे में 5 डॉलर टिप ऱखी | वेटर ने उन्हें आश्चर्य से देखा | जब बिल गेट्स ने उसे आश्चर्य होते देखा तो उससे कारण पूछा | वेटर ने जवाब दिया कि कल ही आपकी बेटी आई थी और उसने उसे टिप में पांच सौ डॉलर दिए थे | इतने अमीर होते हुए भी आपने टिप में सिर्फ 5 डॉलर दिए |

बिल गेट्स ने कहा, मेरी बेटी अमीर पिता की बेटी है, लेकिन मैं साधारण पिता का बेटा हूं | मैं अपनी मेहनत के बल पर अमीर हुआ हूँ | इसलिए मुझे न सिर्फ अपना अतीत याद है बल्कि पैसो की कीमत भी मालूम है |

कहानी से शिक्षा (Moral Of The Story) 

अतीत का मार्गदर्शन हमें हमेशा सत्य का आभास कराता है |

Value Of Money Story In Hindi
Previous Post Next Post