पैसे की क़ीमत
पत्थर की कीमत | Value of Stone Story In Hindi | Moral Story |
एक शहर में एक बहुत बड़ा हीरों का व्यापारी रहता था जो हीरों का विशेषज्ञ माना जाता था। एक बार वह बहुत बीमार पड़ गया जिसके कारण उसकी अल्प आयु में ही मृत्यु हो गयी। अपने पीछे वह अपना बेटा और अपनी पत्नी छोड़ गया।
अब उस व्यापारी की पत्नी अपने बेठे का पालन-पोषण करके उसको पालने लगी। जब बेटा बड़ा हुआ तो माँ ने बेटे से कहा- 'बेटा मरने से पहले तुम्हारे पिताजी यह पत्थर छोड़ गए थे। तुम मार्केट में जाओ और इस पत्थर की कीमत पता करके आओ और ध्यान रहे कि तुम्हे इसकी केवल कीमत पता करनी है बेचना नहीं है।'
अब वह युवक वो पत्थर लेकर मार्किट की ओर निकल पड़ा। वह सबसे पहले एक सब्ज़ी वाली के दुकान पर गया और जा कर बोला- 'अम्मा, आप इस पत्थर की जगह मुझे क्या दे सकती हैं?'
सब्जी वाली ने कहा- 'देना ही है तो मुझे यह दो लौकी के बदले दे दो। यह पत्थर मुझे तोलने के काम आ जायेगा।'
फिर वह युवक आगे बढ़ गया औऱ उसे चलते-चलते एक दुकानदार दिखायी दिया। उसने उसके पास जाकर उस पत्थर की कीमत जाननी चाही।
दुकानदार बोला- 'इसके बदले में तुम्हे 1000 रुपए दे सकता हूँ, अगर तुम्हे मंजूर है तो दे दो।'
फिर वह बिना कुछ बोले आगे की ओर बढ़ गया। वह अभी कुछ दूर ही चला था कि उसे एक सुनार की दुकान दिखाई दी। वह सुनार के पास गया। सुनार बोला- 'मैं तुम्हे इसके बदले 20 हज़ार रुपये दे सकता हूँ।'
इसके बाद वह एक बड़े हीरे के व्यापारी के पास गया औऱ उस हीरे के व्यापारी ने उसे उसके बदले 1 लाख रुपये देने की बात की।
फिर वह अंत में शहर के सबसे बड़े हीरे के विशेषज्ञ के पास पहुंचा और पूछा- 'श्रीमान, यह कोन-सा पत्थर है? कृपया इस पत्थर की कीमत बताने का कष्ट करें।'
उस विशेषज्ञ ने उस पत्थर का ध्यान से निरक्षण किया और उस युवक की तरफ आश्चर्य से देखते हुए बोला- "यह पत्थर तुम्हें कहा से मिला? यह तो अमूल्य हीरा है। यह हीरा करोड़ो देकर भी मिलना मुश्किल है।"
और उस पत्थर की, जोकि एक बहुमूल्य हीरा था, कीमत जानकर वह अपने घर लौट गया।
कहानी से शिक्षा (Moral Of The Story)
दोस्तों, अगर गहराई से सोचा जाये तो ऐसा ही मूल्यवान हीरा हमारा जीवन भी है। यह अलग बात है कि हम में से बहुत लोग इसकी कीमत नही जानते। और उस सब्जी बेचने वाली महिला की तरह मामूली समझकर उसको तुच्छ कामो में लगा देते हैं। दोस्तों, आपकी कीमत कई लोग उस सब्जी वाली महिला की तरह कम आंकते हैं और दूसरों के कहने से आप खुदकी काबिलियत पर से भरोसा तोड़ देते है। असल में हीरे की कीमत तो हीरों का जोहरी ही बता सकता है। इसलिए दोस्तों! किसी भी व्यक्ति को कम न आंके। हर इंसान के अंदर अपनी एक खासियत होती है जो हर कोई नहीं देख सकता।
Value Of Stone Story In Hindi