किसका फल किसने खाया ?
किसका फल किसने खाया ? | Kiska Phal Kisne Khaaya Story In Hindi | Moral Story |
एक राज्य का राजा बहुत अच्छा था । वह अपनी प्रजा के हित के बारे में हमेशा कुछ न कुछ सोचता रहता था । प्रजा भी राजा के काम से खुश थी । एक दिन राजा वेश बदल कर अपने राज्य में घूमने निकला ।
राजा रास्ते में देखता है कि एक वृद्ध छोटा सा पौधा रोप रहे है । राजा उस वृद्ध के पास जाता है और उनसे पूछता है, "आप ये किस चीज़ का पौधा रोप रहे हैं ?" उस वृद्ध ने राजा को धीरे से बताया कि मैं आम का पौधा रोप रहा हूँ ।
राजा ने तुरंत हिसाब लगाया कि इस पौधे को बड़ा होने में और उस पर फल आने में कितना समय लगेगा । हिसाब लगाकर उसने आश्चर्य के साथ वृद्ध की तरफ देखा और कहा , " अरे दादा जी ! इस पौधै को बड़ा होने में और उस पर फल आने में कई साल लग जाएंगे । तब तक क्या आप जीवित रहेंगे ? "
राजा को ऐसा लग रहा था कि ये बूढ़ा आदमी ऐसा काम कर रहा है जिसका उसे कोई फायदा नहीं होगा । राजा की बात सुनकर उस वृद्ध ने कहा , " आप को ऐसा लग रहा है कि में पागलों वाला काम कर रहा हूँ । जिस काम को करने में हमें कोई फायदा नहीं मिलता है ऐसा काम हमें नहीं करना चाहिए । तो फिर मैं ये क्यों कर रहा हूँ ? आप यही सोच रहे हैं ना ? "
राजा ने कहा- हां मैं यहीं सोच रहा हूँ । वृद्ध ने राजा से कहा , " आप ये भी तो सोचिए कि इस बूढ़े ने दूसरों की मेहनत का कितना फायदा उठाया होगा और दूसरों के लगाए पेड़ों के कितने फल अपनी जिंदगी में खाए होंगे । "
" क्या मुझे उस कर्ज को उतारने के लिए कुछ भी नहीं करना चाहिए ? क्या मुझे ऐसा सोचकर पेड़ नहीं लगाना चाहिए कि मेरे लगाए हुए पेड़ के फल दूसरे लोग खा पाए ? "
वृद्ध ने ये भी कहा कि " जो लोग केवल अपने लाभ के बारे में ही सोचते हैं और जिससे खुद को लाभ हो , ऐसा ही काम करते हैं , वो लोग स्वार्थी होते हैं । "
वृद्ध की बात सुनकर राजा बहुत खुश होता है और उसे भी कुछ अच्छा सीखने को मिलता है ।
कहानी से शिक्षा (Moral Of The Story)
दोस्तों, कुछ लोग केवल अपने फायदे के बारे में ही सोचते रहते हैं । वो लोग सिर्फ ऐसा कार्य करते हैं जिससे उन्हें कुछ फायदा हो । केवल अपने बारे में , अपने लाभ के बारे में सोचकर काम करने वाले लोग स्वार्थी होते है । इसलिए हमें कभी स्वार्थी नहीं बनना चाहिए। कोशिश यहीं करना चाहिए कि ऐसा काम करें जिससे सबका भला हो । और जो सबके लिए अच्छा हो ।
Kiska Phal Kisne Khaaya Story In Hindi