दुनिया का सबसे स्मार्ट व्यक्ति | Smartest Man In The World Story In Hindi | Moral Story

दुनिया का सबसे स्मार्ट व्यक्ति

दुनिया का सबसे स्मार्ट व्यक्ति | Smartest Man In World Story In Hindi | Moral Story
दुनिया का सबसे स्मार्ट व्यक्ति | Smartest Man In The World Story In Hindi | Moral Story
एक बार एक डॉक्टर, एक वकील, एक पंडित और एक छोटा लड़का शाम के समय छोटे से प्राइवेट प्लेन में सफ़र कर रहे थे | तभी अचानक, प्लेन के इंजन में कुछ खराबी आ गयी | पायलट ने अपनी तरफ से बहुत सी कोशिश की लेकिन फिर भी वह इंजन की खराबी को सही नहीं कर पाया |

अपने यात्रियों को सफर के दौरान इमरजेंसी के लिए पायलट ने पैराशूट निकाले परन्तु वहां सिर्फ 3 पैराशूट ही उपलब्ध थे और यात्री चार मौजूद थे |

डॉक्टर ने तेजी से एक पैराशूट लिया और बोला, "मैं एक डॉक्टर हूँ, मैं कई ज़िंदगियाँ बचाता हूँ | तो मेरा जिंदा रहना बहुत जरुरी है ।" और यह कहकर वह प्लेन में से जम्प कर गया |

डॉक्टर को देखकर वकील पायलट के पास आया और बोला, "मैं वकील हूँ यानी दुनिया का सबसे स्मार्टेस्ट आदमी | इसलिए मुझे जिंदा रहना होगा |" उसने भी एक पैराशूट खोला और प्लेन से कूद पड़ा |

अब सिर्फ एक पैराशूट बचा था, पंडित और छोटा बच्चा इनमे से किसी एक को ही पैराशूट मिल सकता था | पंडित ने छोटे बच्चे को देखा और बोला, "मेरे बच्चे, मैंने एक अच्छी व पूरी ज़िन्दगी जी ली है | लेकिन तुम अभी बहुत जवान हो और तुम्हारी पूरी ज़िन्दगी अभी बची हुई है | इसलिए तुम यह लास्ट पैराशूट को पकड़ो और इस प्लेन से निकलकर अपनी जान बचा लो |"

छोटे बच्चे ने पैराशूट को पंडित के हाथो में रखा और बोला, "आप चिंता न करें | हमारे पास दो पैराशूट पड़ा हुआ है क्योंकि वह स्मार्टेस्ट व्यक्ति पैराशूट लेकर नहीं गया बल्कि मेरे पीठ का बैग उठाकर नीचे कूद गया है |

कहानी से शिक्षा (Moral Of The Story)

दोस्तों ! हमारी ज़िन्दगी में हमारे साथ दिनभर कई घटनाएँ घटती है, तब हम उस समय या तो अपने ऑफिस में होते है या फिर अपने घर पर | यानी हमारी स्थिति समय के हिसाब से बदलती रहती है | इसलिए कभी भी खुद को अपनी नौकरी के कारण परिभाषित मत करो बल्कि खुद को हमेशा एक समझदार व्यक्ति बनानें की सोचो | अगर आप एक बेहतर इन्सान बन गये तो जीवन के हर पड़ाव पर आप खुद के लिए व इस समाज के लिए एक बेहतर उदाहरण बनोगे |

Smartest Man In The World Story In Hindi
Previous Post Next Post